ब्रा स्टडीज में डिग्री चाहिए तो एडमिशन ले इस युनिवर्सिटी में

Author   /  Reporter :     Team Hindustan

आपने ऐसा कभी सुना है कि ब्रा के बारे में भी आपको पढ़ाया जाएगा। और उसके लिए आपको डिग्री भी मिलेगी। नहीं ना! तो हम आपको बता रहें हैं एक ऐसी यूनिवर्सिटी के बारे में जहां ब्रा स्टडी कराई जाती है। और उसके लिए डिग्री भी दी जाती है।

चीन हमेशा से ही कॉन्ट्रोवर्सी में बना रहता है। कम्युनिस्ट चीन हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में रहता है। फूड, पॉल्युशन, फेमस ब्रांड्स की डुप्लिकेसी और सेंसरशिप समेत कई ऐसे टॉपिक हैं, जो उसे लाइम लाइट में बनाए रखते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि हांगकांग पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी में ब्रा स्टडीज की डिग्री मिलती है। यहां ब्रा के बारे में पढ़ाया जाता है।

चीन की सबसे बड़ी लिंगरी मैन्युफेक्चरर ‘टॉप फॉर्म’ की फैक्ट्री में ब्रा लैब भी है। ये कंपनी हर साल विक्टोरिया सीक्रेट, प्लेटेक्स और मेडनफॉर्म जैसे ब्रांड की 60 मिलियन से ज्यादा ब्रा बनाती है।

इस कोर्स को यूनिवर्सिटी में ‘Intimate Textiles and Accessories’ के नाम से चलाया जाता है। इसके बीच में स्टूडेंट्स को ब्रा की फैक्टरी और ब्रा की सर्जरी के लिए भी ले जाया जाता है।

यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जोआन यिप ने बताया,’ हम ब्रा स्टडी में स्टूडेंट्स को ब्रा के बनावट और तरीकों के बारे में बताते हैं। ब्रा में कैसे स्टफ हो कैसी बॉडी पर कैसे ब्रा पहने जाएं। यह सब बाते हमारे स्टडी मैटिरियल में शामिल है। इसके साथ हम स्टूडेंट्स को ब्रा को केयरफूली पहनने के तरीकों के बारे मे भी बताते हैं।’

यह कोर्स इस में 2012 से पढ़ाया जा रहा है। इस कोर्स के बैचलर में काफी स्टूडेंट्स भी हैं।