शोध: तनावग्रस्त पुरुषों की पसंद है भरे बदन वाली महिलाएं

Author   /  Reporter :     Team Hindustan

प्रत्येक मर्द की पसंद एक अलग तरह के शारीरिक गठन वाली महिला होती है लेकिन तनावग्रस्त मर्दों की पसंद इन सबसे हटकर होती है. एक शोध इस विषय पर किया गया कि तनावग्रस्त वाले पुरुष किस तरह की महिलाओं को पसंद करते हैं. 

ब्रितानी शोधकर्ताओं के एक ताजा शोध के अनुसार जो पुरुष तनावग्रस्त वातावरण में काम करते हैं वे अपने जीवन में भरे-पूरे बदन वाली महिलाओं की ओर अधिक आकर्षित होते हैं. इन शोधकर्ताओं के मुताबिक जिन मर्दों को ज्यादा तनाव भरे माहौल में और काफी मेहनत वाला काम करना पड़ता था, साधारण महिलाओं के मामले में उनकी रुचि बंट जाती थी. इस शोध के मुताबिक, हमारे जीवन में हम किसे अपना साथी चुनते हैं, ये काफी हद तक हमारे जीवन में फैले 'तनाव' से प्रभावित होता है. न्यू कासल यूनिवर्सिटी में पहले भी इस तरह की कई सामग्री लिखी गई है जिसमें ये कहा गया है कि हमारे शरीर की बीएमआई या 'बॉडी-मास-इंडेक्स' का स्वभाव हर स्थिति में एक समान रहता है लेकिन ये सही नहीं है.''

ब्रितानी शोधकर्ताओं के एक ताजा शोध के अनुसार जो पुरुष तनावग्रस्त वातावरण में काम करते हैं वे अपने जीवन में भरे-पूरे बदन वाली महिलाओं की ओर अधिक आकर्षित होते हैं. शोधकर्ताओं ने इससे पहले भी एक शोध कर ये पता लगाने की कोशिश की थी कि किन चीज़ों से हमारे 'बीएमआई' यानि 'बॉडी मास इंडेक्स' की पसंद प्रभावित होती है.

ताज़ा शोध में इन शोधकर्ताओं ने ये पता लगाने की कोशिश की है कि, क्या विभिन्न सांस्कृतिक परिवेशों में पाए जाने वाले शारीरिक ढांचे के फर्क का असर तात्कालिक या थोड़े समय के लिए होने वाले तनाव पर भी पड़ता है. शोध में कहा गया है कि अगर आप वैसे माहौल पर ध्यान देंगे जहां भोजन की कमी है तो पाएंगे कि वहां के लोगों की पसंद ज्यादा लंबी-चौड़ी और भरे बदन वाली महिलाएं होती हैं.

शोध के मुताबिक विभिन्न सांस्कृतिक पारिवेशिक माहौल में पाए जाने वाले बदलावों की तुलना में ये बदलाव काफी छोटे हैं लेकिन इससे ये ज़रूर पता चलता है कि दूसरे तत्वों के साथ मिलकर ये बड़ा बदलाव ला सकते हैं. इस शोध में पूर्व में किए कार्यों का भी उल्लेख किया गया है, जिसमें ये बताया गया था कि हमारे मन में सुंदरता का जो बोध उत्पन्न होता है उसमें हमारी आर्थिक और दैहिक थकान का काफी महत्व होता है.