बाबा मेरा प्रेम विवाह कब तक होगा ?

बेटी स्वाती इतना भटभटाओ नहीं,

शादी कब होगी ये कैसा सवाल किया, हम तो तैयार है चाहे जब कर लो, ओह मतलब हम प्रकाण्ड पंडित है तुम्हरी शादी में मंत्र पढेगे और शादी करवायेगे.....आज कल हर कोई बाबा को गलत समझता है....

अब तुम्हरे बचने की उम्मीद बड़ी कम बची है, क्यों की बाबा की एक बरसों पुरानीं शिष्या ने ये भविष्यवाणी सिर्फ तुम्हरे लिए ही की थी......

मेनू इश्क दा लगया रोग, मेरे बचने की नयों उम्मीद

अब तो मुझसे कहने लगे है लोग, मेरे बचने की नयों उम्मीद .....तो आप सुन रहे थे विविध भारती 

बाबा की दुघती नस पे हाँथ रख दिया प्रेम विवाह का नाम लेकर.....बेटी इस सवाल का जवाब तो तुम्हरे पापा आसानी से दे सकते है बस तुम्हे मेसेज में टाइप करना होगा लड़के का नाम हो लिखना होगा मै बहुत प्यार करती हूँ जानू और पापा के नंबर पे भेज दो फिर पापा को फोन कर के बोलो की धोखे से चला गया....उत्तर तुम्हे कुछ ही मिनटों में मिल जायेगा......बस अपना शरीर मजबूत रक्खो और सारी कुटने वाली चीज़े छुपा दो ताकि बस हाथों से ही पड़े.......

बहुत ही कठिन दौर से गुजर रही हो बालिके, मगर अब बाबा के दरबार में आ गई तो सारी समस्या, तपस्या के साथ मिल के उड़ जा काले कावां करा दूगा, प्रेम विवाह विचार उत्तम है वैसे प्रेम तो चोपड़ा था पता नहीं कब से विवाह हो गया, अब अनजाना नमूना मिलने से अच्छा है की जाना पहचाना कमीना ही मिल जाये.....

मगर डगरिया बड़ी कठिन है, उ सब छोड़ो जौन तुम्हरे ग्रह है ना वो ग्रहण बने बैइठे है, शनि तो तुमको ऐसन घूर रहा जैसन वही तुमसे प्रेम बियाह करेगा, बाकि ग्रहण के अनुसार से 2016 में तुम्हारा प्रेम विवाह का योग नहीं है बिटिया, वर्ष 2017 से 2018 में बियाह की पूरी संभावना है, लहंगा सिलवा लो, अच्छा सुनो रेड हॉट कलर लेना बड़ी जबर दिखोगी......ओहो बाबा को फिर गलत समझी, ये ग्रहों के हिसाब से है बच्चा बाकि बाबा शालीन है, अब प्रेम विवाह होगा या नहीं उसके पहले एक नज़र डाल लो कुछ तथ्यों पर.....

प्रेम विवाह के फायदे

१.दहेज़ प्रथा जैसी गंभीर समस्या समाप्त हो जाएगी

२.प्रेम विवाह तभी होता है जब एक जैसी सोच के लोग मिलते है, भविष्य में जो भी फैसला लिया जायेगा दोनों अच्छे से मिल कर ले सकेगे

३.पहले से एक दूसरे को जानते होते है अपनी हर बार आसानी से कह सकेगे

प्रेम विवाह के नुकसान

१.सर्वे में पाया गया है की सब से ज्यादा तलाख प्रेम विवाह के ही होते है

२.पति पत्नी में अहम् का टकराव होने की ज्यादा संभावना होती है

३.परिवार से सहयोग न मिलना

 

हालाकि बाबा इ प्रेम वेम विवाह के पक्ष में तबै तक है जब माता पिता राज़ी हो अन्यथा नहीं.....बाबा को शुक्रिया बोलने की जरुरत नाही है बाबा है ही इतने हेल्पिंग और जॉली.........हर हर महादेव