बाबा हमें अपनी प्रेमिका को सॉरी बोलना है कैसे कहूँ ?

ए राजू देख रे बाबूराव का स्टाइल,

बेटा राजू बन गया जेंटलमैन , तुम तो वैसने जेंटलमैन..... हो फिर भी बाबा के दरबार में सब का भला होगा......रूठे यार को भी मनायेगा बाबा.....अलख निरंजन

अशांत आत्मा ने तुम्हरे लिए एक गाना चुनी है चून्नी बाबू

ओये राजू प्यार न करियो, दिल टूट जाता है

प्यार में तो जान भी हो जाती है प्रीत पराई, प्यार करने वाले अक्सर होते है हरजाई

काहे ऐसा काम करत हो की प्रेमिका को सॉरी बोलना पड़े चलो मगर कौनो बात नहीं अब माफ़ी के लिए करना का है सुनो फार्मूला नंबर 76 लगावे का समय आय गवा है....उसे एक गुरु गुल गुलाब खत्री दो मतलब की गुलाब और प्यार से बोलो जय माता दी....अरे बुरवाक एक शायरी मारो......

 बस एक माफ़ी हमारी तौबा जो हम कभी सताएं तुमको

लो कान पकडे लो हाँथ जोड़े, अब और किस तरह मनाये तुमको

जो सच कहे तो गुस्से ने तुमको और भी दिलकश बना दिया है

हमारे दिल को सूझती है की और गुस्सा दिलाये तुमको

बस एक माफ़ी हमारी तौबा जो हम कभी सताएं तुमको

अच्छे से याद कर के जाना ये नहीं की हर्बिया जाओ, समझे....और जरा प्यार से दिल से बोलना ये नहीं की कविता सुना रहे......जोनी जोनी यस पापा.....और हाँ आखों में आखें डाल कर ये नहीं कहीं और मसाले पे नज़र हो.....फिर जहाँ तक बाबा लड़कियों को जानते है, इसके बाद लड़की तुम्हे तुरंत माफ़ कर देगी.....

नोट: गंभीर गलती माफ़ी के श्रेणी में नहीं आती है बेटा राजू वो अपराध कहलाता है और उसकी माफ़ी नहीं सजा मिलती है....ये बात हमेशा याद रखना इसीलिए कोई ऐसी गलती मत करना जो अपराध बन जाये....सावधान इंडिया वाला बाबा का ही भक्त है   

जब माफ़ी पा जाओ तो जोड़े में बाबा का दर्शन करने आ जाना....हर हर महादेव.....जय हो त्रिकालदर्शी