देखो भईया ये पेज बनाया गया है की तुम्हरे मन में कुछ शंका हो, दुविधा हो, चिंता हो, सवाल हो, तो नेता कम बाबा बंटू से सवाल पूछ लो, इस धरती पे अगर कोई है तो वो बाबा बंटू ही है जो सब जानते है, चाहे जैसा सवाल हो जवाब तो बंटू बाबा से ही मिलेगा......सवाल पूछो कृपा आने लगेगी......जय हो बाबा बंटू की
इस पेज के माध्यम से आप किसी भी तरह के सवाल पूछ सकते है सामाजिक हो या पर्सनल......आप को जवाब बिलकुल नए अंदाज में मिलेगें

आखिर कौन है बाबा बंटू

भक्तों, बाबा अब ऑनलाइन आ चुके है आप के सारे दुःखों को लम्मतरानी करने, बाबा बंटू कौनो ऐसन वैसन बाबा नहीं है, देव पुरुष है देव पुरुष, बचपन से ही नेता औउर बाबा बनने की चुलुक थी बस बन नहीं पाए मगर कीड़ा तो अब भी है, बाबा की उमर 500 साल है मगर इन 500 सालों में 7 बार जनम ले चुके है, कन्याएं बाबा को बहुत पसंद करती है, अरे अब बाबा है ही इतने चकमक और ज्वलनशील, वैसन बाबा बंटू को सब मालूम है कुछ भी पूछ सकत हो, बाबा का आश्रम इलाहाबाद में है, और दरबार तो जहाँ प्यार मिला वहां लगा देते है, बाबा को पैसों का लालच नहीं पोंगा बाबाओं की तरह, बाबा बहुत ही गज़ब इंसान है ओह देव पुरुष है, और बहुत संस्कार भरा हुआ है इनके अंदर, हालाकि संस्कार टीवी चैनल भी है मगर बाबा कहते है की उसका कोई देना नहीं है हमसे, मगर बाबा लेते बहुत है अब का लेते है ये बाबा ही जाने, बाबा पेशे से किसान है जो शब्द बोते है और वाक्य काटते है, कभी कभी सूखा पड़ जाता है मगर बाबा ने मुवावजा कभी नहीं लिया, बाबा जितना ज्ञानी दुनिया में कोई नहीं, ऐसा भक्त कहते है, बाबा तो कुछ कहते ही नहीं, बस करते है, क्योंकी करने से ही होता है अब बाबा करते का है ये भी बाबा ही जाने,मगर इतना जरूर है की बाबा के भक्त बनते ही कृपा आने लगती है क्यों की बाबा के पास एक सल्लमसोटा है जो पड़ते ही भक्त का जीवन बदल जाता है, अरे अजमाए लो....बाबा के भक्तों की लिस्ट में डॉक्टर, प्रोफेसर, गायक, व्यापारी, वकील और नेता जैसे लोग शामिल है  

बाबा जब तपस्या के साथ लीन होते है ओह जब तपस्या में लीन रहते है तब बाबा के परम शिष्य और शिष्या आप के सवालों के जवाब दिया करेगे, बाबा की प्रथम शिष्या है इच्छाधरी नागिन, ये बहुतय कटीली है और दूसरी शिष्या है अशांत आत्मा ये भी बड़ी जबर है, अरे एक ठो शिष्य भी है भाई, बवंडरनाथ यादव, बहुतय ज्ञानी है मान लो, तो भक्तो अपने मन की दुविधा दूर करो पूछो सवाल

 

नोट: भक्तों सवाल के जवाब के लिए कम से कम 2 दिन का इंतज़ार करे.....बाबा के पास भक्तों की बड़ी भीड़ रहती है  

 

 जोगी रे हम तो लुट गए तेरे प्यार में.........जय बाबा बंटू जी महाराज की.........हर हर महादेव

सवाल-जवाब


Lehengas Online