सनी लियॉन का यह विडियो एक बार सभी को देखना चाहिए

Author   /  Reporter :     Ms. Monika Thakur

 

ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सनी लियोनी, तापसी पन्नू और फिल्मकार दिव्या खोसला एक कैंपेन वीडियो शूट किया है। इस वीडियो को डिजिटल मीडिया चैनल ‘और दिखाओ’ ने “#DetectToDefeat” का हैशटेग देकर लोगों के बीच संदेश दिया है। जिसका मतलब है ब्रेस्ट कैंसर को हराने के लिए उसका पता लगाओ।

तापसी ने अपने बयान में कहा, ‘महिलाओं को अपने शरीर के बारे में जागरूक होने की जरूरत है और लक्षणों के बारे में जानकारी होना इलाज से बेहतर है। आप सबको दो मिनट के आत्म निरीक्षण की जरूरत है। जब टीम ने मुझे इस संकल्पना के साथ प्रस्ताव दिया, तो मैं तुरंत तैयार हो गई, क्योंकि मैं स्तन कैंसर के बारे में सारी महिलाओं और पुरुषों को जागरूक करना चाहती हूं कि अगर इसका पता शुरुआत में चल जाए तो इसका इलाज संभव है।’

इस कैंपेन वीडियो में सनी लियोन ने महिलाओं से अनुरोध किया है जितना पुरुष आपकी ब्रेस्ट पर ध्यान देते हैं, उतना अगर आप अपनी ब्रेस्ट पर अगर ध्यान दे तो ब्रेस्ट कैंसर के केस में कमी आ जाएगी। सनी ने यह वीडियो फेसबुक पर शेयर किया है।

देखें विडियो