ब्लू टी-भूल जाएंगे ग्रीन टी और ब्लैक टी के स्वाद को

Author   /  Reporter :     Team Hindustan

ब्लू टी – हमारे देश में ज्यादातर लोगों की जुबान पर चाय के स्वाद का ऐसा चस्का लगा हुआ है कि उनके दिन की शुरूआत बगैर चाय के होती ही नहीं है.कुछ लोग दूधवाली चाय पीते हैं तो कुछ लोगों को ग्रीन टी और ब्लैक टी का स्वाद बहुत भाता है.

वैसे जो लोग अपनी सेहत का खास ख्याल रखते  हैं वो लोग अक्सर ग्रीन टी पीना पसंद करते हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसी चाय के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका सेवन करने के बाद आप ग्रीन टी और ब्लैक टी पीना शायद पसंद भी नहीं करेंगे.

ब्लू टी में छुपे हैं कई औषधिय गुण

दिनभर की भागदौड़ से होनेवाली थकान और तनाव को दूर करने के लिए ज्यादातर भारतीय गरमा-गरम चाय की चुस्की लेना पसंद करते हैं.लेकिन अगर आप थकान और तनाव को झट से दूर भगाना चाहते हैं तो आपको अपराजिता के फूलों से बनी चाय का इस्तेमाल करना चाहिए.

अपराजिता के फूल देखने में जितने खूबसूरत होते हैं उसके उतने ही बेमिसाल फायदे बताए गए हैं. इस फूल में खूबसूरती और सेहत का राज छुपा हुआ है. इसलिए इसके इस्तेमाल से आप खुद को सेहतमंद बनाने के साथ ही अपने मूड को भी फ्रेश बना सकते हैं.

दिनभर की थकान मिटाने में मददगार

आप अपने दिनभर की थकान मिटाने के लिए अपराजिता के फूलों से बनी चाय का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस फूल से बनी चाय ना सिर्फ आपके थकान को दूर करती है बल्कि आपको सेहतमंद भी बनाए रखती है.

पानी को गर्म करके उसमें एक चम्मच चीनी और अपराजिता का एक फूल डालें. इस तरह से बनाया गया ये ब्लू टी स्वाद और सेहत के मामले में किसी भी ग्रीन टी को मात दे सकती है.

खाने में रंग बदलने के लिए करें इस्तेमाल

अगर आप अपने खाने के कलर में बदलाव करना चाहते हैं तो अपराजिता के फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए इस फूल को सूखाकर उसका पावडर बना लें अब जिस भी खाने का रंग आपको बदलना है उसमें एक चम्मच इस पावडर को मिला लें. इससे आपके खाने का रंग बदल जाएगा और स्वाद भी बढ़ जाएगा.

सुंदरता में निखार लाने के लिए

खूबसूरत त्वचा पाने के लिए या फिर अपनी सुंदरता को और निखारने के लिए आप अपराजिता का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपराजिता के पौधे की जड़ का लेप तैयार करके त्वचा पर लगाना चाहिए. इससे चेहरे की चमक बढ़ती है.

बहरहाल अपराजिता के फूलों में छुपे इस औषधिय गुण का फायदा पाने के लिए अगर आप ब्लू टी का सेवन शुरू करेंगे तो यकीनन इसके स्वाद के सामने ग्रीन टी और ब्लैक टी का स्वाद बेस्वाद लगने लगेगा.