आपको शायद मालूम नहीं होगा लेकिन बैंक के अलावा आप पोस्ट ऑफिस में भी खाता खुलवा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस में सिर्फ 20 रुपए में सेविंग अकाउंट खोला जाता है। इस अकाउंट पर भी आपको बैंक अकाउंट जैसी सारी सुविधाएं मिलती हैं।
तो आइए जानते हैं कि किस तरह आप पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं।पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट खुलवाने के लिए आप अपने किसी नज़दीकी पोस्ट ऑफिस जाएं। वहां पर आपको एक फॉर्म भरना पड़ेगा जिसके बाद आप अपना सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं।
स सेविग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस सिर्फ 50 रुपए तक रखना होगा। अन्य बैंकों की तरह 1000 रुपए या उससे ज्यादा की राशि मिनिमम बैलेंस के रूप में रखने की जरूरत नहीं है। पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट खुलवाने पर बैंक की ही तरह आपको 4 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता रहेगा।
जिस तरह बैंक अपने यहां खाता धारकों को डेबिट कार्ड की सुविधा मुहैया करवाते हैं, उसी प्रकार पोस्ट ऑफिस में भी आपको डेबिट कार्ड मिलता है। इस कार्ड से आप एटीएम से पैसा निकालने और शॉपिंग भी कर सकते हैं।
20 रुपए में पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट खुलवाने पर चैकबुक की सुविधा नहीं मिलती है लेकिन फिर भी अगर आप पोस्ट ऑफिस के अकाउंट की चैकबुक चाहते हैं तो इसके लिए आपको 500 रुपए में खाता खुलवाना पड़ेगा। इस सुविधा को पाने के लिए आपको अपने अकाउंट में मिनिमम बैलेंस 500 रुपए तो रखना ही होगा।
बैंक की ही तरह पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट खुलवाते समय नॉमिनेशन की सुविधा मिलती है। इसके अलावा आप ये सुविधा अकाउंट खुलवाने के बाद भी ले सकते हैं। साथ ही अगर आप किसी दूसरी जगह शिफ्ट हो रहे हैं तो आप अपना सेविंग अकाउंट किसी दूसरी ब्रांच में भी ट्रांस्फर करवा सकते हैं। यहां पर 10 साल या इससे अधिक उम्र के बच्चे अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस में 20 रुपए में अकांउट खुलवाने की सुविधा विशेष रूप से गरीब परिवारों के लिए दी गई है।