तलाक के कुछ अजीबोगरीब किस्से

Author   /  Reporter :     Team Hindustan

तलाक शादी के बंधन का एक दुखदपूर्ण अंत है। लेकिन तलाक की कभी-कभार वजहें इतनी बचकानी होती है कि किसी को भी हंसी आ जाए। जी हां, आज हम आपको कुछ ऐसे ही अजीबो-गरीब तलाक के केस बताने जा रहे हैं जिनके लिए शादी शायद सिर्फ एक मजाक ही थी।


जानिए दुनिया भर के अजीबोगरीब तलाक के किस्से-

  • दुनियाभर में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें किसी एक शख्स की एलर्जी के चलते पति-पत्नी के बीच रिश्ते बिगड़ गए हों। ऐसे मामलों में किसी को किसी के पसीने की बदबू से एलर्जी थी, तो किसी को दूसरे के स्ट्रॉबेरी खाने से।
  • आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन दोस्तों को बहुत अधिक उपहार देने की वजह से भी तलाक हुए हैं। कई बार लोगों को अपने पार्टनर का दूसरों से बहुत अधिक दोस्ताना व्यवहार पसंद नहीं आता है और यही मामूली नजर आने वाली बात रिश्तों में दरार की वजह बन जाती है।
  • बाथरूम में घंटों बिताने की आदत परेशान तो कर सकती है, लेकिन यकीन नहीं होता कि ये तलाक का कारण भी बन सकती है। मगर हकीकत यही है कि ऐसे बहुत से मामले देखे गए हैं जिनमें पति- पत्नी के बीच बाथरूम को लेकर लड़ाई हुई और परिणाम तलाक तक पहुंच गया।
  • कई बार ऐसा भी होता है कि पति-पत्नी जिस झूठ को सालों से छिपाकर रखे हुए होते थे, वे अचानक से एक दिन सामने आ जाता है। मगर यह बात भले ही बहुत बड़ी न हो, लेकिन तलाक की नौबत ला सकती है। दरअसल ऐसे में सामने वाले का भरोसा टूटता है और उसे लगता है कि उससे और भी कई बातें छुपाई जा रही है।
  • रात में खर्राटे लेने की वजह से तलाक होने के कई मामले सामने आ चुके हैं। मगर अब इन मामलों की तरह देर रात तक सोशल मीडिया के इस्तेमाल और मोबाइल पर रात के समय बार-बार संदेश जांचने की आदत रिश्ते बर्बाद कर रही है।

 

भारत में भी ऐसे केस की कमी नहीं है आइए डालते हैं नजर-

  • सांवला रंग है तो दे दिया तलाक- कुछ दिन पहले नोएडा में तलाक का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें एक 26 वर्षीय महिला को उसके पति ने ई-मेल के माध्यम से तलाक दे दिया। पति ने तलाक देने के पीछे वजह महिला के सांवले रंग को बताया है। तलाक के खिलाफ महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। महिला की शादी चार माह पहले ही हुई थी। पीड़िता का आरोप है कि उसने अपने पति को 5 दिसंबर को बताया था कि वह गर्भवती है, जिसके तीन दिन बाद ही उसने तलाक दे दिया। नोएडा की एक फार्मा कंपनी में बतौर रिसर्च असिस्टेंट तैनात पीड़िता का आरोप है कि उसका 35 वर्षीय पति शादी के बाद पहले दिन से ही उसे उसके सांवले रंग के लिए बेइज्जत किया करता था। 
  • शादी के बाद नहीं बने शारीरिक संबंध- दिल्ली की एक महिला ने अदालत में पति को मानसिक नपुंसक बताते हुए तलाक मांगा था। इस महिला का कहना था कि शादी के नौ माह के बाद भी दोनों में कभी शारीरिक संबंध नहीं बना। 
  • बीड़ी बनाना नहीं आता- झारखंड के कई गांवों में सैकड़ों महिलाएं सिर्फ इसलिए तलाकशुदा जिंदगी जी रही हैं क्योंकि उन्हें बीड़ी बनाना नहीं आता है। जिन महिलाओं को बीड़ी बनाना नहीं आता है, उनके पति उन्हें अक्सर तलाक दे देते हैं। 
  • पत्नी को लगा चश्मा- गुजरात का भी एक चर्चित मामला है। गुजरात के सूरत में पत्नी को चश्मा लगने पर पति ने तलाक मांग लिया था। पति के इस अजीबो-गरीब तर्क पर वहां के महिला संगठनों ने विरोध भी जताया था। 
  • पति नहीं दिखाता फिल्में- अहमदाबाद पुलिस के सामने आए एक मामले में तलाक लेने के लिए महिला ने अजीब तर्क दिया था। महिला ने थाने में शिकायत दी थी कि उसका पति उसे फिल्‍में नहीं दिखाता है, इसलिए वह तलाक लेना चाहती। शिकायत में महिला ने पति के सामने शर्त रखी थी कि उसे सप्ताह में एक फिल्म दिखाई जाए। वरना तलाक दे दे। 
  • पत्नी करती है बहुत अधिक शारीरिक संबंध बनाने की मांग- मुंबई में एक शख्स ने पत्नी से इस आधार पर तलाक़ की मांग की क्योंकि पत्नी की ओर से बहुत अधिक बार शारीरिक संबंध बनाने की मांग की गई थी। अपनी तलाक़ की अर्ज़ी में उसने कहा कि अप्रैल 2012 में जबसे शादी हुई है, वह बहुत अधिक सेक्स और इसके प्रति कभी न संतुष्ट होने वाली महिला रही है। उसने आरोप लगाया कि वो सेक्स के लिए तब भी मजबूर करती थी, जब वो बीमार होता था और मना करने पर दूसरे आदमी के साथ सोने की धमकी देती थी। पिछले साल मुंबई की एक फैमिली कोर्ट ने पति के पक्ष में फैसला दिया और पत्नी के पेश न होने पर उसे तलाक़ की इजाज़त दे दी। 
  • चाय बनाने से किया मना तो हो गई बेइज्जती- वर्ष 1985 में, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने निचली अदालत के उस फ़ैसले का सही ठहराया, जिसमें कहा गया था कि पति के दोस्तों के लिए चाय बनाने से मना करने से पति ने अपमानित महसूस किया। इस आधार पर तलाक को मंजूरी दे दी गई थी। 
  • पत्नी करती है पार्टी- बांबे हाईकोर्ट ने वर्ष 2011 में एक फैमिली कोर्ट के उस आदेश को ख़ारिज कर दिया, जिसमें एक भारतीय नौसैनिक को तलाक की इजाज़त दे दी गई थी। उसने अपनी पत्नी पर लगातार पार्टी करने का आरोप लगाया था। 
  • पत्नी पहनती है पैंट शर्ट- मुंबई में एक शख्स ने अपनी पत्नी के पोशाक पहनने की पसंद के आधार पर क्रूरता का आरोप लगाते हुए तलाक मांगा था। उस शख्स की उम्र 30 साल से अधिक थी और 2009 में इसकी शादी हुई थी। कथित तौर पर वो अपनी पत्नी से इसलिए नाराज़ था क्योंकि वह शर्ट और पैंट पहनकर ऑफिस जाती थी।
  • मुंह पर हैं मुंहासे- मुंबई में ही एक शख्स ने कहा कि उसे पत्नी के मुंहासे के कारण सदमा झेलना पड़ रहा है इसलिए उसे तलाक दिया जाए। तलाक की अर्जी में उसने कहा था कि पत्नी के चेहरे पर मुंहासे और दानों की वजह से 1998 में उसे अपने हनीमून के दौरान वैवाहिक संबंध बनाने में रुकावट आई थी। साल 2002 में एक फ़ैमिली कोर्ट ने पति के पक्ष में फ़ैसला सुनाया था, लेकिन 2008 में जब यह मामला बांबे हाईकोर्ट में पहुंचा तो वहां यह ख़ारिज हो गया। 
  • कंडोम का इस्तेमाल नहीं करने दिया- मुंबई का एक और अजीबो गरीब मामला था। वहां व्यक्ति ने इस आधार पर अपनी पत्नी से तलाक मांगा कि उसकी पत्नी ने इस व्यक्ति को बिना कंडोम के इस्तेमाल के शारीरिक संबंध नहीं बनाने दिए। पति ने मानसिक प्रताड़ना के आधार पर पत्‍नी से तलाक मांगा।