आज हम आप को बताने जा रहे है दुनिया के कुछ बेहतरीन सिनेमा हाल जिसमे से एक भारत में भी है तो आइये देखते है दुनिया के अनोखे सिनेमा हाल
1.आइनॉक्स थिएटर, वडोदरा
इस थिएटर के अंदर दर्शकों को आलीशान बिस्तर पर लेटकर फिल्में देखने का मौका मिलता है। इसकी प्रत्येक बिस्तरनुमा सीट पर दो लोग लेटकर फिल्में देख सकते हैं। इस थिएटर में फिल्म देखने के लिए प्रति व्यक्ति को 800 रुपए खर्च करने होंगे। इस थिएटर का संचालन मीडिया एंड एटरटेनमेंट कंपनी आइनॉक्स लेजर लिमिटेड करती है। यह थिएटर गुजरात के वड़ोदरा स्थित रिलायंस मॉल में हैं।
2. ओलिंपिया थिएटर, ग्रीस
इस थिएटर के अंदर दर्शकों को आलीशान बिस्तर पर लेटकर फिल्में देखने का मौका मिलता है। इसकी प्रत्येक बिस्तरनुमा सीट पर दो लोग लेटकर फिल्में देख सकते हैं। बता दें कि सबसे पहले 1910 में ओलिंपिया थिएटर का डिजाइन आर्किटेक्ट स्टैवरोस क्रिस्टिडिस ने किया था। वहीं, वर्तमान ओलिंपिया थिएटर को 1950 में डिजाइन किया गया था।
3. साई-फाई डाइन-इन थिएटर, ओरलैंडो, अमेरिका
यह थियटर आपको फिल्म देखने का एक अनोखा मौका देता है। इस थिएटर में जो चेयर लगी हैं, वह कार के आकार की हैं। इसमें बैठकर आप न सिर्फ मूवी देख सकते हैं, बल्कि सीट पर ही लंच या डिनर भी ऑर्डर कर सकते हैं। मतलब फिल्म फुल ऑन इंजॉय।
4. हॉट ट्यूब सिनेमा, लंदन
कभी आपने बाथ टब या स्वीमिंग पूल में नहाते समय फिल्म देखी है। नहीं ना। लेकिन ऐसा संभव है हॉट ट्यूब सिनेमा में। इस थिएटर में टब बने हैं। इन टब में पानी भरा रहता है। आप इनमें दोस्तों के साथ मूवी देख सकते हैं। यहां मूवी देखते वक्त ड्रिंक्स पर भी कोई पाबंदी नहीं है।
5. मूवी थिएटर इन पेरिस
इस थिएटर का नाम दुनिया के टॉप थिएटरों में गिना जाता है। यहां की टेक्नोलॉजी इसको और खास बनाती है। इस थिएटर में नाव जैसा सिटिंग अरेंजमेंट है। यह थ्री डी थिएटर है। कोई भी मूवी देखने से पहले सभी को चश्मा पहनना होता है। यहां दूर-दूर से लोग सिर्फ फिल्म देखने ही नहीं बल्कि थिएटर का मज़ा लेने भी आते हैं।
6. इलेक्ट्रिक सिनेमा, नॉटिंग हिल, लंदन
इस थिएटर की खूबसूरती देखते ही बनती है। यहां महरून रंग के सोफे लगे हैं, जिनके सामने छोटे-छोटे लैंप लगे हैं।
7. न्यूपोर्ट अल्ट्रा सिनेमा, न्यूपोर्ट सिटी
यह लग्जरी थिएटर पूरी तरह 3डी टेक्नोलॉजी पर आधारित है। यहां 80 सीट हैं। यहां ज्यादातर कपल्स जाते हैं, जिनकी प्राइवेसी का भी पूरा ख्याल रखा जाता है।