पोर्न का बाजार दुनिया का सबसे बड़ा और कमाई करने वाला बाजार है। सामान्य फिल्मों के मुकाबले पोर्न फिल्में दुनियाभर में बड़ी ही तेजी के साथ देखी जा रही है। हर साल पॉर्न फिल्में अरबों का बिज़नेस करती हैं। यही वजह है कि हर देश में यह फिल्में धड़ल्ले से बन रही है। चलिए जानते हैं पॉर्न से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें।
Fact 1:दिन के लगभग हर सेकेंड में करीब 30 लाख लोग पोर्न देखते हैं।
Fact 2:पोर्न इंडस्ट्री में पुरुष भी बड़ी संख्या में काम करते हैं। वह स्ट्रेट पोर्न फिल्मों में काम करने के बजाए गे पोर्न फिल्मों में काम करना पसंद करते हैं क्योंकि इससे इनकी तिगुनी कमाई होती हैं।
Fact 3:यूनाइटेड स्टेट्स में हर 39 वें मिनट में एक नई पोर्न फिल्म का निर्माण होता है।
Fact 4:अमरीका के लगभग 20 प्रतिशत लोग ऑफिस में भी पोर्न देखते हैं।
Fact 5:उत्तरकोरिया में तो पोर्न देखने पर मौत की सजा है।
Fact 6:इंटरनेट पर आधे से ज्यादा साम्रगी पोर्न या उसी से जुड़ी होती है।
Fact 7:अमेरिका इंटरनेट और डीवीडी के लिए पोर्न फिल्में बनाने में सबसे आगे है, जबकि दूसरे नंबर पर जर्मनी है।
Fact 8:पोर्न से जुड़ा ‘टीन ’शब्द दुनियाभर में सबसे ज्यादा इंटरनेट पर सर्च किया जाता है। गूगल ट्रेंड ने एक रीसर्च में पाया कि 2005 से 2013 के बीच ‘टीनपोर्न’ शब्द की सर्च तीन गुना बढ़ी है।
Fact 9:एक शोध के अनुसार किशोर-किशोरियां असल सेक्स लाइफ के बारे में जानने के लिए पोर्न देखते हैं।
Fact 10:पोर्न बाजार का रेवेन्यू तकनीकी कंपनियों माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, अमेजॉन, ईबे, याहू और एप्पल से भी ज्यादा है।