यूनिवर्सिटी की लड़कियों ने किसानों की मदद के लिए उतारे कपड़े

Author   /  Reporter :     Team Hindustan

सूखे से किसानों की फसद बर्बाद होना देश में अक्सर सुर्खियों आता है। सरकारें इस मुश्किल की घड़ी से किसानों को निकालने के लिए तमाम योजनाओं का फेहरिस्त गिनाती हैं। लेकिन आस्ट्रेलिया में बीते दिनों पड़े सूखे से निपटने के लिए सिडनी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने अनूठी पहल की है। सिडनी यूनिवर्सिटी के 65 से अधिक छात्रों ने किसानों की मदद करने के लिए ऐसा फोटोशूट कराया है, जिसमें किसी ने भी कपड़े नहीं पहने हैं।

 

 

इस फोटोशूट में लड़के और लड़कियां दोनों ही शामिल हैं। ये सभी सिडनी यूनिवर्सिटी के पुराने स्टूडेंट्स हैं। यह फोटोशूट कुछ महीने पहले शूट हुआ था। हालांकि फोटोशूट में भले ही इन लोगों ने कपड़े नहीं पहने। लेकिन अपने खास अंगों को छुपाने के लिए फलों और सब्जियों का इस्तेमाल जरूर किया है।

आफ्टर ऑवरस नाम के इस कैलेंडर की बिक्री से जो भी पैसा मिलेगा, वह सूखे से परेशान किसानों को दान किया जाएगा। सिडनी यूनिवर्सिटी के इन छात्रों का मानना है कि इस तरह की पहल से न सिर्फ लोगों का भरपूर मनोरंजन होगा, बल्कि मुश्किल में पड़े किसानों को भी मदद मिल जाएगी।