एक फौजी बेटे की दास्ताँ
एक दिन मेरी (फौजी बेटा) माँ ने मुझसे पुछा की बता कौन सी माँ ज्यादा बड़ी होती है
"एक वो जो दिखती नहीं (भारत माँ) या एक वो जो तेरे संग रहती (जन्म देने वाली माँ) है" तब मैंने माँ को जवाब दिया की दिखता तो खुदा भी नहीं है मगर माँ......
"एक तू है जो मुझे तकलीफ नहीं होने देती,
और एक वो है जिसे मेरे बिना तकलीफ होती है"
"एक तू है जो मेरी रक्षा करती है,
और एक वो है जिसकी रक्षा मै करता हूँ"
"एक तू है जिसके लिए मै जीता हूँ,
और एक वो है जिसके मै मरने को तैयार रहता हूँ"
"एक तू है, तेरे पास आता हूँ तो उसे भूल जाता हूँ
और एक वो है जो तेरी याद ही नहीं आने देती माँ"
इन बातों को सुनकर मेरी दोनों माओं को गर्व हुआ अब कौन फैसला करेगा की इन दोनों में क्या फर्क हुआ
मौलिक लेखक : शशांक तिवारी