क्या आप जानते हैं कि महिलाओं के परिधानों में बटन बायीं तरफ क्यों होते हैं?
Author / Reporter :
Team Hindustan
क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि महिलाओं के कपड़ों में और पुरुषों के कपड़ों में बटन अलग-अलग तरफ लगे होते हैं? जहां पुरुषों के परिधानों में सीधे हाथ की ओर बटन लगे होते हैं, वहीं औरतों के कपड़ों में बटन दायीं तरफ होते हैं. ऐसा 1850s से ही चला आ रहा है. हालांकि अब इसका कोई प्रासंगिक कारण नहीं रह गया है. पर ऐसा क्या सोच कर किया गया था यह हम आपको बताते हैं.
एक सिद्धांत के अनुसार, Right-handed औरतें दूध पिलाते वक़्त बच्चे को बायें हाथ से पकड़ती हैं, उस वक्त उन्हें सीधे हाथ से बटन खोलने में आसानी रहती है.
पहले Upper-Class औरतें खुद कपड़े नहीं पहनती थीं. उनकी नौकरानियां उन्हें कपड़े पहनाती थीं, बायीं ओर बटन होने से उनके लिए ऐसा करना आसान हो जाता था.
आदमियों के कपड़ों में दायीं तरफ बटन होते हैं क्योंकि उन्हें अपने सीधे हाथ में हथियार पकड़ने होते थे, उनके लिए दायीं तरफ लगे बटन खोलना ज़्यादा आसान होता था.
ऐसा औरतों के कपड़ों को मर्दों के कपड़ों से अलग दिखाने के लिए भी किया गया हो सकता है, क्योंकि धीरे-धीरे औरतों ने मर्दों के कई परिधान अपना लिए थे जैसे Shirt, Pant आदि.
अब न तो इन कारणों की कोई प्रासंगिकता रह गयी है और न ही इस अंतर का कपड़े पहनते वक़्त लोगों को कभी ख़याल ही आता है. कई Unisex Tops बनाने वाली Brands ने औरतों और पुरुषों के परिधानों में एक ही तरफ बटन लगाना भी शुरू कर दिया है.