नेट बैंकिंग के इस्तेमाल में याद रक्खे ये बातें

Author   /  Reporter :     Internet

दुनिया में जबसे इंटरनेट बैंकिंग सुविधा आई है ग्राहकों को बैंक के चक्कर काटने की तकलीफ से काफी निजात मिल गया है, इतना ही नहीं बैंक्स भी इससे काफी खुश है. वंही दूसरी तरफ नेट बैंकिंग से जुड़े साइबर अपराध में भी जैसे वेकेन्सी  निकल गई है और आये दिन नेट बैंकिंग फ्रॉड की खबरे आती रहती है.
 
ऐसे में अगर आप ये कुछ सावधानिया रखेंगे तो आपकी ये सुविधा बिलकुल सुरक्षित रहेगी....
1. सबसे अहम बात है चाहे आप अपने मोबाइल बैंकिंग को उसे कर रहे हो या फिर पीसी से इंटरनेटबैंकिंग का इस्तेमाल कर रहे है तो कभी भी लॉगआउट करना न भूले. अपना पासवर्ड कभी भी इस मामले सेव न करके रखें क्योंकि कभी आपके आलावा कोई दूसरा लॉग इन करता है तो वो आपके साथ हेराफेरी कर सकता है.
2. अपने फ़ोन और पीसी में हमेशा एंटी वायरस अपडेट रखें क्योंकि कुछ वायरस हैकर्स द्वारा ऑपरेट होते है जो आपके पासवर्ड और लॉगइन पासवर्ड चुरा सकते है.
3. किसी भी तरह के ईमेल SMS या कोई फ़ोन कॉल्स आये जो ये दावा करें की हम आपके बैंक से या फिर RBI से बोल रहे है, उन्हें कभी रिस्पांस न दे क्योंकि इससे आपके एकाउंट्स से पैसे निकले जा सकते है. तो सावधान रहे.
4. अपने इंटरनेट बैंकिंग की जानकारिया गुप्त ही रखें.
5. अपने नेट बैंकिंग पासवर्ड को किसी से भी साझा न करें क्योंकि ऐसा करने पर वो कभी भी इसका अनुचित लाभ उठा सकता है.
6. कभी भी नेट बैंकिंग का इस्तेमाल इ-टिकटिंग शॉपिंग या इसी सरीखी चीजो के लिए करें तो URL में लॉक का चिन्ह पहले देख ले जिसका अर्थ है ये सुरक्षित है
7. कभी आपका स्मार्ट फ़ोन या फिर लैपटॉप गुम हो जाये या फिर आपको अपने पासवर्ड का हैक होने की अंदेशा हो तो तुरंत इसकी सूचना अपने बैंक को दे, ताकि बैंक किसी भी आपातकाल से आपको बचा सके.
8.  अगर आपके साथ नेट बैंकिंग सम्बन्धी कोई धोखाधड़ी हो गई है तो घबराये नही, तुरंत बैंक को सूचित करें बैंक आपका पैसा वापिस निकलवा सकती है.
9. स्मार्ट फ़ोन पर बैंकिंग के बारे में आप घबराये नही ये पूरी तरफ से सुरक्षित है बस आप इनमे एंटी वायरस डाले और साथ ही बताई गई सावधानिया भी रखें.
10. नेट बैंकिंग की सुरक्षा की जानकारी बैंक्स की है, क्योंकि अधिकतर फ़ोन बैंकिंग डेटा बेस को लोड नही कर सकते है ऐसे में फ़ोन गुम होते ही अपने ऑपरेटर से सिम ब्लॉक करके तुरंत नै सिम निकलवा ले.