बॉलीवुड फिल्में तो देखते ही होंगे आप। हिंदी रोमेंटिक फिल्मों में एक डॉयलॉग बहुत कॉमन होता जो कि आपने भी बहुत बार सुना ही होगा, कि ‘एक लड़का और लड़की कभी दोस्त नहीं हो सकते’। मैंने प्यार किया’ और ‘हम तुम’ जैसी हिट फिल्मों में यह डायलॉग इस्तेमाल भी किया जा चुका है। और इनसे भी अलग कई फिल्मों में आप ये सुन चुके होंगे। हो सकता है कि रील लाइफ से अलग आपने इस सावल का सामना अपनी रियल में भी किया हो। कई बार तो अपने और अपने दोस्त के बीच चल रही स्थितियों को लेकर हम खुद से भी यह सवाल पूछने पर मजबूर हो जाते हैं। लेकिन फिर भी इस सवाल का कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल पाया है।
यह विषय केवल सिनेमा तक ही सीमित नहीं है इस पर अब विज्ञान भी दिलचस्पी दिखाने लगा है। इस सवाल के जवाब की खोज करने के लिये विज्ञान ने एक कदम उठाया है। अमेरिका की ‘यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉन्सिन’ में इस विषय पर शोध किया गया है। इस रिसर्च में जो परिणाम आएं हैं वो बड़े ही दिलचस्प हैं।
इस रिसर्च के लिये दो-दो दोस्तों की 88 जोड़ियों को शामिल किया गया। सभी जोड़ियों में विपरीत लिंग के लोग शामिल थे, यानि एक लड़का और एक लड़की। इन जोड़ियों में सभी दोस्तों को उनके साथी से अलग करके अकेले में सवाल पूछे गए। जवाब किया गया। जो सवाल उनसे पूछे गए थे उनमें मुख्य रुप से एक दोस्त की दूसरे दोस्त के प्रति प्रेम की भावनाओं से जुड़े थे।
शोध में जब लड़कियों से सवाल पूछा गया कि वो अपने दोस्त में किसे देखती हैं तो ज्यादातर लड़कियों ने जवाब दिया कि वो वे अपने साथी में में एक अच्छे दोस्त को तलाशती हैं। अपने पुरुष दोस्त के लिये उनके दिल में केवल दोस्ती की भावना है। उनका कहना था कि वो अपने पुरुष दोस्त के प्रति प्यार की भावना से अधिक दोस्ती की भावना रखती हैं।
लेकिन इस रिसर्च में पुरुषों का मत बहुत अलग था। अधिकतर पुरुषों ने अपनी महिला दोस्त को दोस्त से ज्यादा मानने की बात स्वीकार की। उन्होंने अपनी मित्र के प्रति प्यार की भावना प्रकट की। स्टडी में पाया गया कि पुरुष अपनी महिला मित्र में एक दोस्त की नहीं एक प्रेमी को ढूढते हैं। महिलाओं के नजरिए से अलग पुरुषों में दोस्ती की भावना से ऊपर प्यार की भावना होती हैं।
इस स्टडी के बाद पता चला है कि इस विषय पर पुरुष और महिलाएं अलग अलग नजरिए से सोचते हैं। एक जोड़ी के दोनों दोस्तो की इस विषय पर अलग-अलग भावनाएं होने की वजह से सवाल का स्पष्ट जवाब ढ़ूढ पाना अभी तो मुश्किल ही हैं। इसलिये इस विषय पर की गई शोध के कोई अंतिम परिणाम तक पहुंच पाना तो मुश्किल है, मगर यह कहा जा सकता है कि एक लड़का और लड़की के बीच दोस्ती का रिश्ता काफी पेंचीदा होता है।