बाबा रामदेव ने खोला अपना रेस्टोरेंट-Postik

Author   /  Reporter :     Team Hindustan

देश में स्वदेशी चीजों के उपयोग को बढ़ावा देने वाले बाबा रामदेव ने अब एक नया काम शुरू कर दिया है। बाबा रामदेव का बिजनेस स्वदेशी सामान बेचने का तो था ही, अब इनका बिजनेस और अधिक बढ़ गया है

बाबा रामदेव के पतंजलि ने चंडीगढ़ में एक रेस्टोरेंट खोला है, जिसका नाम उन्होंने 'पौष्टिक' रखा है। अभी तक बाबा लोगों को स्वदेशी सामान बेचते थे और अब उन्होंने अपने बिजनेस का विस्तार करते हुए लोगों को देशी अंदाज में खाना परोसने का फैसला किया है।

कुछ सूत्रों के अनुसार पतंजलि का कहना है कि इस रेस्टोरेंट में लोगों के देसी अंदाज में खाना परोसा जाएगा। इसी के चलते कंपनी ने इस रेस्टोरेंट का नाम भी एकदम देसी रखा है। कंपनी के मेन्यू में लौकी का कबाब भी है। आपको बता दें कि अभी इस रेस्टोरेंट का उद्घाटन नहीं हुआ है। योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण इसका उद्घाटन करेंगे।

पतंजलि का यह रेस्टोरेंट चंडीगढ़ के जीरकपुर में खोला गया है। बाबा रामदेव के इस रेस्टोरेंट में पूरी तरह से शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा, जो पूरी तरह से स्वादिष्ट होने के साथ-साथ अपने नाम की तरह पौष्टिक भी होगा। जहां पर पतंजलि का यह रेस्टोरेंट खुला है, बताया जाता है कि वहां पर इससे पहले इंडियानो नाम से एक होटल चलाया जा रहा था।

रेस्टोरेंट के अंदर चारों पर दीवारों पर बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण की तस्वीरें लगी मिलेंगी। इसके अलावा, स्वदेशी के अभियान का ध्यान रखते हुए यहां का पूरा फर्नीचर लकड़ी का बना है। रेस्टोरेंट के मेन्यू पर भी रामदेव और बालकृष्ण की तस्वीरें लगी होंगी।

इस रेस्टोरेंट की खास बात सिर्फ इतनी नहीं है कि यहां पर देसी अंदाज में 100 फीसदी शुद्ध शाकाहारी भारतीय भोजन मिलेगा, बल्कि यहां आने वाले हर व्यक्ति को मेन्यू पर कुछ हेल्थ टिप्स भी मिलेंगी।

देखना ये होगा कि ये रेस्टोरेंट स्वाद और सेहत का मेल किस तरह परोसता है और लोगों को ये कितना भाता है