निसंदेह ये 21वीं सदी है मगर एक सच ये भी है की इस दौर जो निराशा और हीन भावना युवाओं में बढती जा रही है उससे वो अपने लक्ष्य से भटकते जा रहे है, अगर मन में विश्वास है तो हर बाधा से लड़ने की ताकत खुद ब खुद आ जाती है, आज हमें जरूरत है वो ताकत बनाने की, हमें जरुरत है अपने आप में आत्मविश्वास लाने की, अक्सर लोग लक्ष्य तो निर्धारित तो कर लेते है मगर लक्ष्य को पूरा करने से पहले ही आने वाली छोटी छोटी बाधाओ से डर कर हार मन लेते है.......मेरी तरफ से एक छोटा सा सन्देश जो आप के लक्ष्य रूपी पथ को और प्रबल करने में मदद करेगा....
शिष्टाचार के आगोश में,
लक्ष्य-पथ पर बढ़ते चलो,
सामर्थ्यवान तुम हो इस विश्वास से,
लक्ष्य-पथ पर बढ़ते चलो बढ़ते चलो,
अवरूध्द न करे कोई पथ तुम्हे,
ऐसा एक व्यक्तित्व बनाओ,
गर्व से मस्तक उठा,
बढ़ते चलो बढ़ते चलो,
किसी के अंतर्मन को दुःख दिए बिना
लक्ष्य-पथ पर बढ़ते चलो बढ़ते चलो,
प्रारम्भ से अंत तक बाधाओ के पथ पर,
डरे बिना बस बढ़ते चलो बढ़ते चलो,
आकाश सी उच्चता, समुन्दर सी गहनता,
धारण कर बढ़ते चलो बढ़ते चलो,
सौम्यता की धार से लक्ष्य-पथ पर बढ़ते चलो बढ़ते चलो....................
लक्ष्य-पथ आप को कैसा लगा, आप अपनी राय मुझे prerana@thehindustantv.com पर इ-मेल कर सकते है