रेलवे स्टेशनो पर लग रहे है- हाई टेक वॉटर एटीएम

Author   /  Reporter :     Team Hindustan

जी हां, आपको ये जानकर बेहद खुशी होगी कि केंद्र व रेलवे प्रसाशन द्वारा अच्छी पहल की गई है.

देश के कई रेलवे स्टेशनों पर लगने जा रहा है “वॉटर एटीएम”. यात्रियों की सुविधा और स्वास्थ के देखभाल को देखते हुए केंद्र सरकार ने ये फैसला लिया है.

वॉटर एटीएम बैंकों द्वारा लगाए गए एटीएम की तरह ही दिखया है. वॉटर एटीएम से पानी पीने के लिए उसमे 2 रूपये का सिक्का डालना होगा और फिर आप पा सकेंगे 1 लीटर शुद्ध पानी.

प्रतिदिन एक वॉटर एटीएम यात्रियों को 20000 लीटर पानी पिलाने की क्षमता रखता है साथ ही इस पहल से लोगो को रोज़गार भी मिलेगा. बस एटीएम में टोकन डालकर बोतल में पानी भरना होगा. इस मशीन के आ जाने से रेलवे स्टेशनों पर पड़े बोतलो की भरमार भी कम हो जायेंगे और पुरानी बोतलो में दोबारा पानी भरकर बेचने का धंधा भी बंद हो जायेगा.

प्लेटफार्मो पर अभी हमें 1 लीटर पानी 20  में मिल रहा है पर इस वॉटर एटीएम मशीन की आजाने से हमें 18 रुपया का फायदा होगा.

सूत्रो के अनुसार अब प्लेटफार्म पर नहाने और सोने पर भी प्रतिबंध लगाने की बात चल रही है और जो भी शख्स खिलाफत करेगा उसे अपराध में गिना जाएगा, जल ही जीवन है, लेकिन हमारे कुछ राज्य ऐसे है जो पानी की एक एक बूंद के लिए तरस रहे है.