वाइब्रेटिंग ब्रा- बढ़ाये स्तनों का आकार

Author   /  Reporter :     Team Hindustan

वैज्ञानिकों ने ऐसी आश्चर्यजनक और वाइब्रेटिंग ब्रा बनाई है जो कि मात्र सात दिनों में महिलाओं के स्तनों का आकार बढ़ा सकती है। इसके लिए किसी सर्जरी की जरूरत नहीं होती है। इसका अमेरिका में परीक्षण किया जा रहा है।

डेलीमेल डॉटकॉम के लिए एम्मा फॉस्टर ने लिखा है कि सर्बिया के मिलान मिलिख (30) ने एक ई ब्रा बनाई है जिसका दो अमेरिकी महिलाओं पर परीक्षण किया जा रहा है। कहते हैं कि मिलान ने इसकी सबसे पहले तब बनाई जबकि उनकी गर्लफ्रेंड ने उनसे कहा कि वह अधिक बड़े वक्ष चाहती है। 
 
मात्र एक ही सप्ताह में महिलाओं के वक्षों में एक कप आकार की बढ़ोतरी होती है और यह वृद्धि स्थायी होती है। उनका यह भी कहना है कि इस तरीके से न केवल वक्षों का आकार बढ़ता है वरन वे और अधिक चुस्त बन जाते हैं और दोनों करीब भी आ जाते हैं। अगर यह ब्रा कठोर क्लीनिकल परीक्षणों में खरी उतरती है तो इससे दुनिया की लाखों महिलाओं को अपनी वक्षों की सुंदरता बढ़ाने में मदद मिलेगी और उन्हें किसी प्रकार की सर्जरी भी नहीं करानी पड़ेगी। 
 
सर्बिया के खोजकर्ता मिलान मिलिख और उनकी गर्लफ्रेंड जेलेना सैब्रिक (24) ने एक ई ब्रा बनाने का विचार किया। इंजीनियरिंग के पूर्व छात्र मिलान ने वक्षों की सर्जरी के विकल्पों पर विचार किया और उन्होंने महीनों तक शोध करने के बाद उन्होंने वाइब्रेटिंग ब्रा या ई ब्रा का प्रोटोटाइप बनाया। यूरोप के बाहर अमेरिका में दो महिलाओं ने इसका परीक्षण किया। इसका हाल ही में पेटेंट कराया गया है और इसे यूरोप में कई महिलाओं पर इसका परीक्षण किया गया। इसका दोनों ही स्थानों पर परीक्षण सफल रहा। अमेरिका के मियामी में किए गए परीक्षण के दौरान एक 49 वर्षीया महिला ने अपने वक्षों का आकार बी से सी कप हो गया। इसे एक विशेषज्ञ डॉक्टर ने भी परखा। उसने यह ब्रा आठ दिनों तक प्रतिदिन मात्र 15 मिनटों के लिए पहनी। प्लास्टिक सर्जन डॉ. माइकल साल्जोहावर ने ब्रा का स्वतंत्र रूप से परीक्षण किया। उन्होंने परीक्षण करने वाली महिला सैब्रीना मोलीनार के बक्षों को नापा और इसकी तस्वीरें भी लीं। उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि सैब्रीना के बक्षों में वृद्धि हुई है।
 
वेस्ट पाम बीच, फ्लोरिडा में रहने वाली सैब्रीना एक थिएटर कर्मी हैं और उन्होंने परीक्षण से पहले और बाद में डेलीमेल ऑनलाइन से बात की। उनका कहना था कि दिन में तीन बार पांच-पांच मिनट के लिए ब्रा उन्होंने सात दिनों तक पहनी।
 
परिणाम से खुश सैब्रीना का कहना है कि 'पहले मेरे वक्षों का आकार 36 बी था लेकिन अब सी कप में अपने को बहुत ही आरामदायक महसूस करती हूं। हालांकि इस दौरान मैंने कोई ब्रा नहीं खरीदी क्योंकि मेरे पास जो ब्रा थी वह बहुत छोटी थी। सर्जरी के कारण मेरा एक स्तन दूसरे के मुकाबले छोटा था लेकिन इस परीक्षण के बाद दोनों बराबर हो गए हैं। मियामी में रहने वाली एंड्रीना दूसरी महिला हैं जिन्होंने इस परीक्षण में भाग लिया। वे प्री मेडिकल स्टूडेंट हैं और उन्होंने ब्रा का परीक्षण मई में किया था। उनका कहना है कि उनके ब्रेस्ट 32 बी से 34 सी हो गए हैं। उनका कहना था कि परिणाम अविश्वसनीय रहा और तीन महीने के बाद भी बक्षों का आकार तनिक भी नहीं बदला। उनका कहना है कि वे अपनी दोस्तों को भी इस बारे में बताऐंगी।
 
ब्रा को बनाने वाले मिलान का कहना था कि मेरी गर्लफ्रेंड जेलेना बड़े ब्रेस्ट्‍स चाहती थी लेकिन वह ऑपरेशन कराने से डरती थी। इसलिए हमने प्रोटोटाइप का परीक्षण जेलेना पर किया। हमने सोचा कि इसका परिणाम दो-तीन माह बाद दिखाई देगा लेकिन मात्र दो दिनों के बाद ही बहुत अच्छे परिणाम नजर आए। उन्होंने समझ लिया कि उन्होंने बहुत बड़ा काम किया है। लेकिन वे इस बारे में अपनी तकनीक के बारे में ज्यादा नहीं बताते हैं।