सफलता की सब से छोटी और असरदार परिभाषा यही है की आत्मसंतुष्टि ही सफलता है, यदि आप अपने किये हुए कार्य से संतुष्ट है, अगर आप को लगता है की आप ने अपना बेहतर दिया है तो यकीन मानिये आप सफल है कोई क्या कहता है इसकी परवाह किये बिना आगे बढ़ते रहे, यही जिंदगी है हमारे अंदर कभी न हार मानने वाला आत्मबल होना चाहिए, लक्ष्य कैसा भी हो मगर उसके लिए की गई ईमानदार कोशिश ही सफलता है जरूरी नहीं की आप हर बार लक्ष्य प्राप्त ही करे, मायने रखता है उस दिशा में की गई सार्थक मेहनत और आप का आत्मबल....इसलिए बिना किसी की परवाह किये आगे बढ़ते रहे निरंतर उस नदी की तरह जिसके मार्ग में बाधा भी आती है तो वो अपना जल इकठ्ठा कर के फिर से पूरी ताकत के साथ उस बाधा को दूर करती है...
आज हम आप को इस प्रेरणा भरे विडियो के माध्यम से यही बताने की कोशिश कर रहे है की हमारे अन्दर कभी न हार मानने वाला जस्बा होना चाहिए किसी भी परिस्थितियों में......