वत्स ॐ,
बेटा तुम्हरे नाम में ही शिव बाबा का राज़ है, ऊपर से बाबा भोले की नगरी में रहते हो, माँ गंगा की गोद में बसे हो और विचार ऐसन की मर जायेगे, बच्चा तुम तो पास हो गए बाबा तो दसवीं में लटक गए थे और आज देखो बाबा ज्ञानी पुरुष बन गए है, थर्ड डिविजन तो गाँधी जी आया करते थे, उस हिसाब से ॐ नहीं ये आंधी है देश का दूसरा गाँधी है....
कलयुग के महान पुरुष, बेटा रेन्चो ने 3 इडियट में पहिलेन बता दियन रहा, की नबर के पीछे मत भागा.....करीना खुदय चलि के तुम्हरे पास आई......तुम्हरे ग्रह बता रहे है की अभी से थोडा मेहनत और लगन से वर्ष 2018 अति उत्तम है......मगर मेहनत अभी से
आओ कुछ बातों पे टोर्च मारे..........
१.सर्वे में पाया गया है जो लोग दुनिया के महानतम लोगो में गिने जाते है वो सब बचपन में पढाई में कमजोर थे
२.इस सर्वे में भारत के सचिन, कपिल देव जैसे लोग शामिल है
३.दुनिया में अलबर्ट आइंस्टीन, अब्राहम लिंकन जैसे लोग भी शामिल है
बेटा इसका मतलब ये नहीं की तुम पढो ही नहीं...........इसका मतलब ये है की मेहनत करो और दुनिया को दिखा दो की हम किसी से कम नहीं....................और फिर एक दिन देखना तुम लल्लन टॉप करोगे
इन बातों पर हैलोजन मारो................
१.जीतने के लिए आपमें एक गुण होना ही चाहिए। वह है निश्चित उद्देश्य – यह ज्ञान कि आप क्या चाहते हैं – और उसे हासिल करने की तीव्र इच्छा।
२.हमारे पास हमेशा पर्याप्त समय रहता है, बशर्ते हम उसका सही इस्तेमाल करें।
३.जिन लोगो में तुलनात्मक रूप से कम शक्तियाँ होती हैं, वे भी बहुँत कुछ हासिल कर सकते हैं, बशर्ते वे पुरी तरह जुट जाएँ और बिना थके एक वक़्त में एक ही चीज़ करते रहें।
४.आपका काम चाहे जो भी हो, उसमें सफलता का इकलौता अचूक तरीक़ा अपेक्षा से ज्यादा और बेहतर सेवा देना है।
५.इंतज़ार न करें। समय कभी “बिलकुल सही” नहीं होगा। वहीं से शुरु कर दें, जहाँ आप खड़े हैं। उन्हीं साधनो से काम करें, जो आपके पास मौजूद हैं। रास्ते में आपको बेहतर साधन अपने आप ही मिल जाएँगे।
बोलो बाबा बंटू की जय......हर हर महादेव.....भोले बाबा का आशिर्वाद बना रहे बच्चा और माँ गंगा की ममता मिलती रहे.......